BTSC खेल प्रशिक्षक पद -2025 के लिए आवेदन

Bihar Technical Service Commission (BTSC)  ने खेल प्रशिक्षक पद का रिक्तियां जारी किया है।  आवेदक यह आवेदन 22 दिसंबर 2025 से कर सकता है। और आवेदक की आयु सीमा 01 अगस्त 2025 के अनुसार न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 42 साल का हो !

BTSC खेल प्रशिक्षक पद के लिए  : संक्षिपत विवरण  

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि22 दिसंबर 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि22 जनवरी 2026
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि22 जनवरी 2026
परीक्षा शहर का जारी करने की तिथिUpdate Soon
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिUpdate Soon
परीक्षा तिथिUpdate Soon

आयु सिमा 01 अगस्त 2025 तक 

  • न्यूनतम आयु :- 18 साल 
  • अधिकतम आयु:-42 साल 
  • BTSC अपने नियमों के अनुसार खेल प्रशिक्षक पद के लिए आयु में छूट प्रदान करता है।

आवेदन शुल्क

  • सभी आवेदक के लिए : ₹ 100/-
  • भुगतान का तरीका (ऑनलाइन): आप निम्नलिखित तरीकों से भुगतान कर सकते हैं:
    • Debit Card
    • Credit Card
    • Internet Banking
    • IMPS
    • Cash Card / Mobile Wallet

कुल पदों की संख्या

48

Qualification (योग्यता) :-

पद नाम योग्यता
खेल प्रशिक्षक पद (i) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि ।
(ii) उम्मीदवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अधीनस्थ भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा संचालित राष्ट्रीय खेल संस्थान से संबंधित खेल विधा में डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग अथवा लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान, ग्वालियर अथवा केन्द्रीय खेल विश्वविद्यालय से स्पोर्ट्स कोचिंग में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PGDSC) पाठ्यक्रम अथवा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मान्यता प्राप्त खेल विश्वविद्यालय अथवा बिहार खेल विश्वविद्यालय से समकक्ष योग्यता में उत्तण होना चाहिए।
(iii) खेल उपलब्धि- ओलम्पिक/ कॉमनवेल्थ गेम्स /
एशियन गेम्स में संबंधित खेल विधा में आयोजित प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व किया हो या मान्यता
प्राप्त राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो या अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय / मान्यता प्राप्त जूनियर चैम्पियनशिप /राष्ट्रीय युवा चैम्पियनशिप में कम-से-कम दो बार प्रतिभागिता या इन्टर सर्विसेज प्रतियोगिता /ऑल इंडिया पुलिस गेम्स/ इन्टर रेलवे चैम्पियनशिप में तीन बार प्रतिभागिता।

आप यह आवेदन कैसे करेंगे  

  • इच्छुक आवेदक BTSC के खेल प्रशिक पद के लिए 22 जनवरी 2026 से पहले करेंगे 
  • निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे। 
  • क्लिक करने के बाद आप ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जायेंगे। 
  • वहा पर आवेदक  अपना फॉर्म 22 जनवरी 2026 से पहले  फॉर्म फिल्प सबमिट कीजियेगा 

चयन की प्रक्रिया 

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Examination

महत्वपूर्ण लिंक 

Apply Online Click Here
Check Official NotificationClick Here
BTSC Official WebsiteClick Here
Our WhatsApp ChannelClick here
Our Telegram Channel Click Here

Note :-

आवेदक ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top