Breaking News :-UP Police constable requirement 2026- Online Start

Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB)  ने UP Police Constable हेतु अपने आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती के सूचना जारी किया है , यह आवेदन 32,579 पदों के लिए होगा यह आवेदन 31दिसंबर 2025 से शुरू हुआ है। इस आवेदन के लिए आवेदक के 1 जुलाई 2025 तक न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 22वर्ष का हो।  अधिक जानकारी निचे दिए गए है 

UP Police Requirement-2026 -संक्षिपत  विवरण 

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि31 दिसम्बर 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि30 जनवरी 2026
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि30 जनवरी 2026
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिUpdated Soon
परिणाम घोषित होने की तिथिUpdate Soon

आवेदन शुल्क :-

  • सामान्य, ओबीसी , EWS, EBC के लिए ₹ 500/-
  • अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति  के लिए ₹ 400/-
  • भुगतान का तरीका (ऑनलाइन): आप निम्नलिखित तरीकों से भुगतान कर सकते हैं:
    • Debit Card
    • Credit Card
    • Internet Banking
    • IMPS
    • Cash Card / Mobile Wallet

आयु सिमा 1 जुलाई 2025 तक 

  • न्यूनतम आयु :- 18 साल 
  • अधिकतम आयु:-22 साल (For Male)
  • अधिकतम आयु:-25साल  ( For Female )
  • UP Police अपने नियमों के अनुसार Constable पद के लिए आयु में छूट प्रदान करता है। 

कुल पदों की संख्या :-

32,679

Qualification (योग्यता) :-

Post NameEligibility Criteria
UP Police ConstableCandidates must have passed 12th (Intermediate) from a recognized board in India.

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदंड

श्रेणी न्यूनतम ऊँचाई सीना (बिना फुलाए) सीना (फुलाने पर) फुलाव
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति 168 सेमी 79 सेमी 84 सेमी 5 सेमी अनिवार्य
अनुसूचित जनजाति 160 सेमी 77 सेमी 82 सेमी 5 सेमी अनिवार्य

महिला अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदंड

श्रेणी न्यूनतम ऊँचाई
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति 152 सेमी
अनुसूचित जनजाति 147 सेमी

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

अभ्यर्थी का प्रकार दौड़ की दूरी समय सीमा योग्यता शर्त
पुरुष अभ्यर्थी 4.8 किलोमीटर 25 मिनट निर्धारित समय में पूरी करनी होगी
महिला अभ्यर्थी 2.4 किलोमीटर 14 मिनट निर्धारित समय में पूरी करनी होगी

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश

क्रम संख्या निर्देश
1 चयनित अभ्यर्थियों को PET में उपस्थित होना अनिवार्य है, अनुपस्थित होने पर चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।
2 PET की तिथि व प्रक्रिया बोर्ड द्वारा समय-समय पर वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।
3 शारीरिक परीक्षा में विफल अभ्यर्थी भर्ती के लिए अयोग्य होंगे।
4 PET के दौरान स्टेरॉयड / नशीले पदार्थ का सेवन प्रतिबंधित है, पकड़े जाने पर निरस्त किया जाएगा।
5 गर्भवती महिला अभ्यर्थियों को PET में शामिल नहीं किया जाएगा।
6 PET प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in से डाउनलोड करना होगा।

Post Wise Vacancy Details

पोस्ट के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या

क्रमांक पद का नाम कुल रिक्तियाँ
1 आरक्षी नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला) 10469
2 आरक्षी PAC / सशस्त्र पुलिस (केवल पुरुष) 15131
3 आरक्षी विशेष सुरक्षा बल (केवल पुरुष) 1341
4 महिला बटालियन हेतु महिला आरक्षी (केवल महिला) 2282
5 आरक्षी घुड़सवार पुलिस (केवल पुरुष) 71
6 जेल वार्डर (पुरुष) 3279
7 जेल वार्डर (महिला) 106
कुल पद 32679

चयन की प्रक्रिया 

  • Written Exam
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Physical Standard Test (PST)
  • Document Verification
  • Medical Test

महत्वपूर्ण लिंक

Apply Online LinkClick Here
Official Notification Click Here
Official websiteClick Here
Our WhatsApp ChannelClick here
Our Telegram ChannelClick Here

Note :-

आवेदक ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top