Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC) ने बिहार पुलिस Sub-Inspector(SI) का प्रवेश पत्र जारी किया है, और इसका परीक्षा 18-21 जनवरी 2026 से शुरू होने वाला है , जिसका आवेदन 26 सितम्बर 2025 से शुरू हुआ था ,इसके लिए आवेदक का न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष का है , आवेदक अपना E-प्रवेश पत्र डाऊनलोड करने के लिए अपना पंजीयन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके लॉगिन कर सकते है। अधिक जानकारी नीची दिया गए है
BPSSC Sub-inspector 2025 -संक्षिपत विवरण
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि
26 सितम्बर 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
26 अक्टूबर 2025
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि
26 अक्टूबर 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि
30 दिसम्बर 2025
PRE परीक्षा तिथि
18-21 जनवरी 2026
Answer Key
Update Soon
परिणाम घोषित होने की तिथि
Update Soon
आवेदन शुल्क :-
सभी आवेदक के लिए :- 100/-
भुगतान का तरीका (ऑनलाइन): आप निम्नलिखित तरीकों से भुगतान कर सकते हैं:
Debit Card
Credit Card
Internet Banking
IMPS
Cash Card / Mobile Wallet
आयु सिमा 01 अगस्त 2025 तक
न्यूनतम आयु :- 20 साल
अधिकतम आयु:-37 साल (UR Male)
अधिकतम आयु:-40 साल (Female UR)
अधिकतम आयु:-40 साल (BC/ EBC-Male & Female)
अधिकतम आयु:-42 साल (SC/ ST-Male & Female)
BPSC अपने नियमों के अनुसार Sub-Inspector पद के लिए आयु में छूट प्रदान करता है।
कुल पदों की संख्या :-
1799
Category Details Of Vacancy Wise:-
क्र.सं.
आरक्षण कोटि
कुल पद
महिलाओं हेतु (35% आरक्षित)
स्वतंत्रता सेनानी के पोता/पोती/नाती/नतिनी हेतु आरक्षित पद
1.
अनुसूचित जाति
210
74
–
2.
अनुसूचित जनजाति
15
05
–
3.
अत्यंत पिछड़ा वर्ग
273
96
–
4.
पिछड़ा वर्ग
222
78
–
5.
पिछड़े वर्ग की महिला
42
00
–
6.
अनारक्षित
850
298
–
7.
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
180
63
–
8.
ट्रांसजेंडर
07
00
–
योग
1799
614
36
Qualification (योग्यता) :-
Post Name
Qualification
Bihar Police SI
Candidate must hold a Bachelor’s Degree (Graduate level) in any discipline from a recognized university or institution. The degree should be obtained on or before the last date of application. Candidates awaiting results of their final year/semester are not eligible unless they can provide proof of graduation at the time of document verification.
शारीरिक दक्षता
परीक्षा
श्रेणी
मानदंड
असफलता स्थिति
दौड़
पुरुष
1 मील (1.6 किमी) अधिकतम समय: 6 मिनट 30 सेकंड
6:30 मिनट से अधिक समय लेने पर असफल
दौड़
महिला
1 किलोमीटर अधिकतम समय: 6 मिनट
6 मिनट से अधिक समय लेने पर असफल
ऊँची कूद
पुरुष
न्यूनतम 4 फीट
4 फीट से कम कूदने पर असफल
ऊँची कूद
महिला
न्यूनतम 3 फीट
3 फीट से कम कूदने पर असफल
लंबी कूद
पुरुष
न्यूनतम 12 फीट
12 फीट से कम कूदने पर असफल
लंबी कूद
महिला
न्यूनतम 9 फीट
9 फीट से कम कूदने पर असफल
गोला फेंक
पुरुष
16 पाउंड का गोला → न्यूनतम 16 फीट फेंकना
16 फीट से कम फेंकने पर असफल
गोला फेंक
महिला
12 पाउंड का गोला → न्यूनतम 10 फीट फेंकना
10 फीट से कम फेंकने पर असफल
आप Sub-inspector E-प्रवेश पत्र कैसे चेक करेंगे !
आपको अपने ब्राउज़र में BPSC का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे।
होमपेज में आपको लेटेस्ट नोटिफिकेशन में Admit Card को लिंक दिखेगा।
आप Admit Card डाउनलोड ऑप्शन पैर क्लिक करे।
एक लॉगिन पेज ओपन होगा।
आप अपना पंजीयन संख्या और जन्मतिथि एंटर कीजियेगा
आपके स्क्रीन पर जो Captcha Code दिखेगा वह अन्तर कीजिएगा
उसके बाद लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करे
डाउनलोड होने के इसे भविष्य के लिए सम्भाल कर रखे
चयन की प्रक्रिया
Preliminary Written Examination
Mains Written Examination
Physical Efficiency Test (PET) & Physical Standard Test (PST)