MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक यहाँ

Madhya Pradesh Employees Selection Board (MPESB), भोपाल द्वारा पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा–2025  का परीक्षा परिणाम जारी  की गई है। इस भर्ती के अंतर्गत Police Constable (कार्यपालिक) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी।आवेदन की तिथि 15.09.2025 से 06.10.2025 तक तथा आवेदन में संशोधन की तिथि 06.10.2025 से 08-10-2025 तक निर्धारित किया । आवेदक अपना पंजीयन संख्या / आवेदन संख्या और जन्म तिथि के उपयोग करके देख सकते है। 

महत्वपूर्ण तिथि

महत्वपूर्ण तिथिदिनांक
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि15.09.2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 06.10.2025
आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 08.10.2025
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि06.10.2025
ऑनलाइन परीक्षा तिथि30.10.2025 से 15.12.2025 तक
परीक्षा परिणाम जारी होने की तिथि25.01.2026

आवेदन शुल्क

    श्रेणीशुल्क (₹)
    सीधी भर्ती परीक्षा हेतु (अनारक्षित उम्मीदवार)₹500/- प्रति प्रश्न पत्र
    सीधी भर्ती परीक्षा हेतु (केवल MP के मूल निवासी SC/ST/OBC/EWS/दिव्यांग)₹250/- प्रति प्रश्न पत्र
    पुलिस विभाग की विभागीय परीक्षा (अनारक्षित उम्मीदवार)₹200/- प्रति प्रश्न पत्र
    पुलिस विभाग की विभागीय परीक्षा (केवल MP के मूल निवासी SC/ST/OBC/EWS/दिव्यांग)₹100/- प्रति प्रश्न पत्र
    MP ऑनलाइन पोर्टल शुल्क (ऑनलाइन आवेदन हेतु)₹60/-
    रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर से लॉगिन करने पर पोर्टल शुल्क₹20/-

    भुगतान का माध्यम (Online): आप निम्न तरीकों से शुल्क का भुगतान कर सकते हैं—

    • डेबिट कार्ड
    • क्रेडिट कार्ड
    • इंटरनेट बैंकिंग
    • IMPS
    • कैश कार्ड / मोबाइल वॉलेट

    कुल पदों की संख्या :-

    कुल पद: 7500 पद

    ✅ आयु सीमा (Age Limit)

    न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
    अधिकतम आयु: 33 वर्ष

    • MPESB , Police Constable पद के लिए अपने नियमों के अनुसार आयु में छूट (Age Relaxation) भी प्रदान करता है।

    Vacancy Details

    पद का नाम (Vacancy/Post)शैक्षणिक योग्यता
    आरक्षक (कार्यपालिक) – Constable (GD)12वीं (10+2) पास
    आरक्षक (कार्यपालिक) – रेडियो (Radio Constable)12वीं (10+2) पास (विज्ञान/गणित विषय के साथ)

    आप MP ESB Police Constable भर्ती 2025 का रिजल्ट इस तरह चेक कर सकते हैं 👇

    ✅ Result चेक करने का तरीका

    1. MPESB की Official Website खोलें
    2. Result / Results सेक्शन पर क्लिक करें
    3. “Police Constable Recruitment Test 2025” Result लिंक चुनें
    4. अपना Application Number / Roll Number डालें
    5. Date of Birth (DOB) भरें
    6. Submit / Search पर क्लिक करें
    7. आपका Result / Score Card स्क्रीन पर दिख जाएगा
    8. Download / Print करके सेव कर लें

    MP ESB पुलिस आरक्षक भर्ती 2025 में चयन की प्रक्रिया (Selection Process) सामान्यतः इस प्रकार होती है 👇

    ✅ चयन की प्रक्रिया

    1. लिखित परीक्षा (Online CBT Exam)
    2. शारीरिक मापदंड परीक्षा (PST – Physical Standard Test)
    3. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET – Physical Efficiency Test)
    4. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
    5. अंतिम मेरिट लिस्ट (Final Merit List)

    महत्वपूर्ण लिंक :-

    Score CardClick Here
    Download 1st Phase ResultClick Here
    Check Result NoticeClick Here
    Download Correction NoticeClick Here
    Apply OnlineClick Here
    Download Official Notice Click Here
    MPESB Official WebsiteClick Here
    Our WhatsApp ChannelClick here
    Our Telegram ChannelClick Here

    ✅ MP ESB Police Constable 2025 Result – FAQ

    1) MP ESB पुलिस कांस्टेबल 2025 का रिजल्ट जारी हुआ है क्या?

    हाँ, रिजल्ट जारी हो चुका है।

    2) MP Police Constable 2025 का रिजल्ट कब जारी हुआ?

    25 जनवरी 2026 को रिजल्ट जारी किया गया।

    3) रिजल्ट किस बोर्ड ने जारी किया है?

    मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB), भोपाल ने जारी किया है।

    4) रिजल्ट कहाँ से चेक करें?

    ESB की वेबसाइट esb.mp.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

    5) यह किस भर्ती का रिजल्ट है?

    यह पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा–2025 (प्रथम चरण) का रिजल्ट है।

    6) परीक्षा कब आयोजित हुई थी?

    ऑनलाइन परीक्षा 30.10.2025 से 15.12.2025 तक आयोजित हुई।

    7) रिजल्ट किस आधार पर तैयार किया गया है?

    रिजल्ट Percentile के आधार पर तैयार किया गया है।

    8) क्या सभी उम्मीदवारों का Percentile दिख रहा है?

    नहीं, नोटिस के अनुसार सभी अभ्यर्थियों के Percentile प्रदर्शित नहीं हुए हैं।

    9) रिजल्ट चेक करने के लिए क्या-क्या चाहिए?

    आमतौर पर Application/Roll Number और DOB की जरूरत होती है।

    10) रिजल्ट डाउनलोड कैसे करें?

    रिजल्ट ओपन होने के बाद Download/Print विकल्प से PDF सेव कर लें।

    11) रिजल्ट में गलती हो तो क्या होगा?

    नोटिस के अनुसार तकनीकी त्रुटि होने पर सुधार का अधिकार मंडल के पास सुरक्षित है।

    12) रिजल्ट के बाद अगला चरण क्या होगा?

    रिजल्ट के बाद अगली प्रक्रिया/चरण के लिए पात्र उम्मीदवारों को आगे बुलाया जा सकता है।

    13) क्या यह फाइनल चयन सूची है?

    यह प्रथम चरण का परीक्षा परिणाम है, अंतिम चयन आगे की प्रक्रिया पर निर्भर करेगा।

    14) रिजल्ट से जुड़ी अपडेट कहाँ मिलेगी?

    ESB की Official Website पर Latest Updates/Notice में।

    15) रिजल्ट देखने में समस्या आए तो क्या करें?

    वेबसाइट को Refresh करें, सही डिटेल भरें और दुबारा Login करके चेक करें।


    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top